Advertisment

Eid mubarak : अकीदत के साथ हुई ईद की नमाज अदा, अमन की गई दुआ

दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा जा रहा है। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है।वहीं गाजियाबाद में भी विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोग जुटे । लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की

author-image
Syed Ali Mehndi
नमाज

नमाज ए ईद

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा जा रहा है। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है।वहीं गाजियाबाद में भी विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोग जुटे । लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नजर आए।

ईद
ईद Photograph: (ईद )

अकीदत से अदा की नमाज 

 ईद की नमाज एन नमाजों से अलग होती है जिसमें 6 तकबीले होती हैं और रुक और सजदे की आयतें भी कुछ भिन्न प्रकार की होती हैं ईद उल फितर की नमाज जनपद की सभी मस्जिदों में बेहद हकीकत के साथ अदा की गई इस मौके पर आली में दिन मौजूद लोगों ने अल्लाह और उसके नबी का फरमान लोगों तक पहुंचा साथ ही दुआएं खैर भी की गई।

मुबारकबाद
मुबारकबाद

गले मिलकर दी मुबारकबाद 

Advertisment

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिए सिलसिला मस्जिद के इमाम साहब से शुरू हुआ जिसके बाद एक-एक करके लोग इमाम साहब को गले मिलकर मुबारकबाद देने के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए इमाम साहब को मुबारकबाद देने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारक देने का सिलसिला शुरू किया जो की मस्जिद के अंदर और मस्जिद के बाहर तक साफ दिखाई दिया निश्चित रूप से खुशी के माहौल में ईद की रौनक देखने लायक है।

शीर और सेवइयां की खुशबू 

 ईद पर अलग-अलग तरह के पकवान बेहद स्वादिष्ट और लज्जत के साथ बनाए जाते हैं लेकिन इनमें शीर और सेवई एक विशिष्ट प्रकार का पकवान है। सेवई में जहां चासनी मीठा और मेरे के इस्तेमाल से लज़रत को बढ़ाया जाता है वही शीर मैं मेवा चीनी खाया आदि के साथ दूध का अधिक प्रयोग होता है बच्चों में यह दोनों ही पकवान बेहद मशहूर हैं वही बड़े भी लज्जत के साथ दोनों पकवानों का लुतफ उठाते हैं।

सफाई और सुरक्षा नंबर वन 

ईद की नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय ने जितनी तैयारी की थी उतनी तैयारी जिला प्रशासन ने भी की थी जिला प्रशासन की ओर से मस्जिदों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखा गया ध्यान नगर निगम की टीमों ने लगातार काम करते हुए शानदार प्रदर्शन किया वहीं पुलिस ने सुरक्षा के बेहद मजबूत प्रबंध किए थे जहां सभी धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस की मौजूदगी साफ नजर आई इसके अतिरिक्त सदा लिबास में भी पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ड्यूटी को अंजाम दिया।

Advertisment
Advertisment