/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/PiHJLwpi5CkrshOdB4Fc.jpg)
फ्लैग मार्च
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
ईद-उल-अजहा (बकरीद) की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार शाम को मुस्लिम बहुल क्षेत्र केला भट्टा में फ्लैग मार्च किया। कोतवाली प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी जवानों ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उन्हें शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
मजबूत कानून व्यवस्था
इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था कि किसी भी प्रकार की शरारत या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और ईद के अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों, स्थानीय बुजुर्गों और युवाओं से बात कर त्योहार को शांतिपूर्वक और परंपराओं के अनुसार मनाने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से निगरानी भी की जा रही है ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है। लोगों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि गाजियाबाद की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए वे आपसी भाईचारे के साथ ईद का पर्व मनाएंगे।
अफवाहें ना फैलाएं
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा या सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालेगा तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा का भरोसा दिलाया बल्कि सामुदायिक संवाद स्थापित कर लोगों में विश्वास भी पैदा किया।इस प्रकार, ईद से एक दिन पहले गाजियाबाद के केला भट्टा क्षेत्र में हुआ यह फ्लैग मार्च शहर में अमन और चैन से त्योहार मनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।