Advertisment

Eid : चाँद आया नजर कल होगी देश में ईद

सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में शनिवार को ईद के चांद के दीदार के बाद, आज (रविवार) को भारत में भी चांद दिखाई दिया है. भारत में ईद का त्योहार कल, 31 मार्च को मनाया जाएगा. लोगों ने आज शाम को ईद का चांद देखा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि भारत में

author-image
Syed Ali Mehndi
खरीददारी करती महिलाएं

खरीददारी करती महिलाएं

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में शनिवार को ईद के चांद के दीदार के बाद, आज (रविवार) को भारत में भी चांद दिखाई दिया है. भारत में ईद का त्योहार कल, 31 मार्च को मनाया जाएगा. लोगों ने आज शाम को ईद का चांद देखा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि भारत में ईद-उल-फितर की नमाज कब अदा की जाएगी.

 चांद नजर आ गया मुबारक 

ईद-उल-फितर का चांद दिखाई देने के बाद से ही लोगो ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है. आज रमज़ान उल-मुबारक के रोज़े मुकम्मल होने पर ईद का चांद नजर आया. जिसके बाद कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. लोगों ने नमाजे मगरिब पढ़ने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी है.

 रमज़ान मुकम्मल 

जानकारी के मुताबिक 30 मार्च रविवार की शाम रमज़ान उल-मुबारक के तीस रोज़े मुकम्मल हो चुके हैं. रविवार की शाम रोज़ा इफ़्तार के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज़े मगरिब अदा की और ईद-उल-फितर का चांद दिखाई देने पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार यानी 31 मार्च को मनाया जाएगा. नगर की ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. जिसके लिए ईदगाह और नगर की अन्य मस्जिदों में अलग-अलग समय में ईद-उल-फितर की नमाज का टाइम टेबल भी जारी किया गया है. जिससे अपनी सहूलियत के हिसाब से लोग अपनी नमाज अदा कर सकेंगे.

सुबह होगी ईद की नमाज 

ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई देंगे. एक दूसरे के घर जाकर ईद पर बनाई जाने वाली शीर (रेसिपी) का लुत्फ उठाएंगे. बहरहाल, ईद का चांद दिखाई देने के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर और फोन के माध्यम से ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी है.बताते चलें, रमजान उल-मुबारक के 30 दिनों को तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहले 10 दिन रहमत, दूसरे 10 दिन बरकत और तीसरे यानी आखिरी 10 दिन मगफिरत के लिए होते हैं.

Advertisment
Advertisment