/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/U35eQBAKh1lsuWzpGb2N.jpg)
गाजियाबाद न्यायालय
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव पद पर घोषित चुनाव मंडलायुक्त ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। सुनवाई के लिए 17 मार्च की तारीख लगाई है। एल्डर कमेटी ने 21 मार्च को दोबारा मतदान कराने की घोषणा की थी। एसडीएम कोर्ट ने सचिव पद पर चुनाव में धांधली मानते हुए चार मार्च को निरस्त कर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया था। इस निर्णय के विरोध में मंडलायुक्त के पास बचाव पक्ष ने अपील की है।
जीत न्याय की होगी
इस बीच अधिवक्ता हरेंद्र गौतम का कहना है कि अदालत के फैसले पर उच्च अदालत में अपील करने का सभी को संविधानिक हक है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि जिस तरह से एसडीएम कोर्ट ने अपना फैसला न्याय के पक्ष में सुनाया था उसी तरह से मंडल आयुक्त कोर्ट भी अपना फैसला न्याय के पक्ष में सुनते हुए जल्द ही सचिव पद पर पुनः चुनाव के आदेश पारित करेगी।
चुनाव में धांधली का आरोप
एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024 -25 में गलत मतदाता सप्लीमेंट्री सूची बनाकर चुनाव संपन्न कराने का आरोप सचिव पद के प्रत्याशी हरेंद्र कुमार गौतम ने लगाया था। हरेंद्र का आरोप था कि सचिव पद पर बार-बार मतगणना करवाने के बाद दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी अमित नेहरा को नियम के विपरीत सचिव घोषित कर दिया था। इस मामले को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद एसडीएम कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
एसडीएम ने किया था निरस्त
उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित ने वर्ष 2024-25 के बार एसोसिएशन में सचिव पद का निर्वाचन निरस्त कर दिया। साथ ही एल्डर कमेटी को आदेश दिया था कि सचिव पद के निर्वाचन मॉडल बायलॉज के अनुसार मतदाता सूची का पुनिरीक्षण कर दो सप्ताह में चुनाव सम्पन्न कराए। इसके बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने घोषणा कर दी थी कि 17 मार्च को नामांकन और और 18 मार्च को दोपहर दो बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद 21 मार्च को दोबारा मतदान होगा, उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।