/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/img-20251030-wa0109-2025-10-30-09-34-50.jpg)
काल्पनिक चित्र
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
अखिल भारतीय टांक ब्राह्मण महासभा के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 30 नवम्बर 2025, रविवार को विक्टर पब्लिक स्कूल, पटपड़गंज, दिल्ली में कराया जाएगा। मतदान सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।चुनाव आयुक्त ने 23 अक्टूबर 2025 को महासभा के संस्थापक, आजीवन और एक वर्षीय सदस्यों की सूची जारी की है। इस सूची में लगभग 4075 सदस्य शामिल हैं। सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे सूची में अपना नाम, क्रमांक और संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें। यदि किसी सदस्य के नाम या विवरण में त्रुटि पाई जाती है, तो 31 अक्टूबर 2025 तक संशोधन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
कार्यक्रम जारी
संशोधित आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 3 नवम्बर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया 5 और 6 नवम्बर 2025 को संपन्न होगी। महासभा के उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र समय सीमा के भीतर दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, 15 नवम्बर 2025 को उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हों की घोषणा की जाएगी।मतदान दिवस यानी 30 नवम्बर को सभी मतदाताओं को सलाह दी गई है कि वे मतदान केंद्र पर आने से पूर्व मतदाता सूची में अपना क्रमांक नोट कर लें, ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को अपने साथ पहचान का कोई एक वैध प्रमाण पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक लेकर आना अनिवार्य होगा।
नई मेंबरशिप लिस्ट
चुनाव आयोग ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां और अद्यतन सूचनाएं महासभा द्वारा जारी इलेक्शन एजेंडा नोटिस और न्यू मेंबरशिप लिस्ट में उपलब्ध हैं।अखिल भारतीय टांक ब्राह्मण महासभा के इस चुनाव को संगठन के भीतर पारदर्शिता और एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। महासभा के सक्रिय सदस्यों में चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर संगठन के भविष्य के नेतृत्व को चुनने के लिए तत्पर हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us