Advertisment

Election : बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव में गहमागहमी, 14 नवंबर को मतदान

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वार्षिक चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए कई दिग्गज वकीलों ने अपने नामांकन दाखिल किए। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा के अनुसार लगभग ढाई हजार मतदाताओं की प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार

author-image
Syed Ali Mehndi
Screenshot_2025_1111_143345

बाढर चुनाव में नामांकन

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वार्षिक चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए कई दिग्गज वकीलों ने अपने नामांकन दाखिल किए। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा के अनुसार लगभग ढाई हजार मतदाताओं की प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार कर दी गई है और इसे बार कक्ष के सूचना पट पर प्रदर्शित किया गया है।

दिग्गजों ने किया नामांकन

एल्डर कमेटी के चेयरमैन देशराज सिंह नागर ने बताया कि चुनाव समिति ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। मंगलवार को मुनीश त्यागी, संजय केसव समेत कई प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया।

14 नवंबर को मतदान

चुनाव समिति के सदस्यों ने बताया कि 14 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना कर परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार चुनाव में युवा वकीलों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है।बार कक्ष में वकीलों के बीच चुनावी चर्चाओं का माहौल गर्म है। विभिन्न प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में सक्रिय हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार का चुनाव बेहद रोचक रहेगा।वकीलों का कहना है कि बार की नई कार्यकारिणी से वे न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता, बेहतर सुविधाएँ और अधिवक्ताओं के हित में ठोस कदमों की अपेक्षा कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment