/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/20250915_190902_0000-2025-09-15-19-10-31.jpg)
कांग्रेस का चुनाव प्रचार
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इसी क्रम में गाजियाबाद से युवा कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली पहुँचकर अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया।जानकारी के अनुसार प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इमरान मलिक, जिला कोऑर्डिनेटर हुमायूं मिर्जा और जिला अध्यक्ष आसिफ़ सैफी ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय रूप से प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें संगठन की नीतियों और छात्रहितों से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी दी।
युवाओं के लिए महत्वपूर्ण समय
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र राजनीति न केवल युवाओं की समस्याओं को सामने लाने का मंच है बल्कि देश के भविष्य के नेतृत्व को गढ़ने का आधार भी है। उनका कहना था कि छात्र संगठनों को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करना चाहिए।प्रचार के दौरान नेताओं ने कैंपस में विभिन्न छात्र समूहों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि युवा कांग्रेस लगातार छात्रों की समस्याओं को उठाती रही है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि छात्र संगठन लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हुए विश्वविद्यालय के माहौल को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएंगे।
राष्ट्र निर्माण में सक्रिय छात्र
गाजियाबाद से पहुँचे नेताओं ने कहा कि छात्रों को राजनीति में सक्रिय होना चाहिए, क्योंकि वही समाज और राष्ट्र की नई दिशा तय करने वाले हैं। उन्होंने अपील की कि छात्र अपनी आवाज़ बुलंद करें और उन प्रतिनिधियों को चुनें जो उनके हक़ और अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ सकें।चुनाव प्रचार में शामिल नेताओं ने यह भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और सभी छात्रों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास युवा कांग्रेस का प्रमुख लक्ष्य है। उनका मानना है कि विश्वविद्यालय के चुनाव भविष्य की राजनीति का आईना होते हैं और इनसे निकलने वाले प्रतिनिधि ही आने वाले समय में समाज और देश की दिशा तय करेंगे।इस मौके पर गाजियाबाद जिले से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया।