/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/20250715_185807_0000-2025-07-15-18-59-41.jpg)
गाजियाबाद बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के हाल ही में संपन्न चुनाव में एक बार फिर राजीव शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ, जिसमें उन्हें आगामी दो वर्षों के लिए एसोसिएशन की बागडोर सौंपी गई। उनके साथ सुरेंद्र अरोड़ा और प्रेमपाल सिंह सारस्वत को उपाध्यक्ष, मनोज गोयल को महासचिव तथा भूप सिंह पाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
निर्विरोध मनोनीत
चुनाव के दौरान एसोसिएशन के सभी बिल्डरों ने न केवल राजीव शर्मा के नाम पर सहमति जताई बल्कि उन्हें कार्यकारिणी की नई टीम मनोनीत करने के लिए भी अधिकृत किया। यह निर्णय एक स्वर में पारित किया गया, जिससे उनके नेतृत्व में बिल्डरों का भरोसा स्पष्ट झलकता है। चुनाव के पश्चात अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नीतियां पिछले कुछ समय से बड़े बिल्डरों को लाभ पहुंचाने वाली साबित हो रही हैं, जबकि मध्यम और छोटे स्तर के बिल्डर लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह भेदभावपूर्ण रवैया बंद नहीं हुआ, तो वे पहले की तरह एक बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
राजीव शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में स्वीकृत नए बायोलॉज (Bylaws) को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इस बात पर जोर देगी कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन बायोलॉज को शीघ्र लागू करे, जिससे शहर के बिल्डरों को कानूनी स्पष्टता और कार्य में पारदर्शिता मिल सके।गाजियाबाद में इस समय लगभग 1200 बिल्डर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने इस चुनाव में एकमत से राजीव शर्मा को समर्थन दिया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने सभी बिल्डरों का आभार व्यक्त करते हुए वादा किया कि वह पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।