Advertisment

Election :बार एसोसिएशन सचिव पद का पुनः चुनाव 21 मार्च को होगा

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव पद का पुन: चुनाव 21 मार्च को होगा। चुनाव के लिए 17 और 18 मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे। पूर्व में हुए चुनाव को उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित की....

author-image
Syed Ali Mehndi
गाजियाबाद न्यायालय ऑनलाइन वारंट शुरू

गाजियाबाद न्यायालय

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव पद का पुन: चुनाव 21 मार्च को होगा। चुनाव के लिए 17 और 18 मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे। पूर्व में हुए चुनाव को उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित की अदालत ने निरस्त करते हुए पुन: चुनाव कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद मंगलवार को एल्डर कमेटी की बैठक में पुन: चुनाव की तारिख घोषित कर दी।

 बेहद महत्वपूर्ण मामला

सचिव पद के पूर्व प्रत्याशी हरेंद्र कुमार गौतम ने आरोप लगाया था कि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024 -25 में गलती तरीके से मतदाता सप्लीमेंट्री सूची बनाकर चुनाव संपन्न कराया गया। सचिव पद पर बार-बार मतगणना करके बेईमानी पूर्वक हारे हुए प्रत्याशी अमित नेहरा को विधि विरुद्ध जाकर सचिव घोषित किया गया। इस मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम कोर्ट में अपील की थी। विवेचना के आधार पर उपजिलाधिकारी सदर अरूण दीक्षित ने बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव वर्ष 2024-25 में सचिव पद का निर्वाचन निरस्त कर दिया। साथ ही एल्डर कमेटी को निर्देश दिए कि वह सचिव पद के निर्वाचन मॉडल बाईलॉज में उल्लिखित उपनियमों के अनुसार मतदाता सूची का पुननिरिक्षण कर दो सप्ताह के अन्दर चुनाव सम्पन्न कराए। इसी कड़ी में एल्डर कमेटी की ओर से मतादाता सूची जारी करते हुए उसपर आपत्ति मांगी गई थी। 

 17 और 18 को नामांकन

मंगलवार रामअवतार गुप्ता की अध्यक्षता में एल्डर कमेटी की बैठक हुए। बैठक में विजयपाल राठी, ब्रजकिशोर गुप्ता, फतेहचंद गोयल, सुभाष सक्सेना शामिल रहे। बैठक में पहले मतदाता सूची पर प्राप्त करीब 80 आपत्तियों को निस्तारण किया गया। उसके बाद एल्डर कमेटी ने सचिव पद के लिए पुन: चुनाव की घोषाणा कर दी। जिसके तहत 17 और 18 मार्च को इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल होंगे। वहीं 21 मार्च को मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment