Advertisment

शॉर्ट सर्किट से बढ़ती आग की घटनाओं के बावजूद लापरवाही, दीवारों के भीतर बिछाए जा रहे बिजली के तार

Ghaziabad: डॉ. सुनील वैध ने वैशाली सेक्टर-5 में इस मुद्दे को उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा है। यह समस्या सिर्फ एक क्षेत्र की नहीं, बल्कि अन्य कॉलोनियों में भी देखी जा रही है।

author-image
Deepak Sharma
शॉर्ट सर्किट से बढ़ती आग की घटनाओं के बावजूद लापरवाही, दीवारों के भीतर बिछाए जा रहे बिजली के तार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। जहां शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटनाएं दिनों दिन बढ रही है। लेकिन देखा जाए तो आग लगने के चलते होने वाले नुकसान के प्रति लोगों में दूर तक भी खौफ नहीं है। जीडीए के द्वारा विकसित आवासीय कालोनियों में घरों के बाहर से निकल रहे बिजली के तारों को घर की दीवारी के भीतर शामिल करने का दौर थम नहीं रहा है।

 सवाल ये उठ रहा है घरों की चारदीवारी के भीतर शामिल किए जा रहे इन बिजली के तारों में शार्ट सर्किट के चलते यदि किसी तरह की जनहानि होती है तो कौन जिम्मेदार होगा। दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति ये है कि इस तरफ न तो बिजली विभाग ही ध्यान दे रहा है और न ही जीडीए का प्रवर्तन विभाग ही इस तरफ देख रहा है। जानकार बताते है कि कई मामलों में तो बिजली विभाग के स्टाफ के द्वारा घर के बाहर लगे वि़द्युत के पोल तक शिफट किए जाने का खेल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Crime -साहिबाबाद जीएसटी कार्यालय से 10 एसी चोरी: तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच एसी बरामद

जनहित में उठी आवाज 

सामाजिक कार्यकर्ता डा सुनील वैध के द्वारा वैशाली सेक्टर 5 के कल्पना के भवन संख्या 78 में भवन से लगे बिजली के तारों को भवन मे शामिल किए जाने का मुददा लिखित में जीडीए के प्रवर्तन जोन छह के प्रभारी अधिशासी अभियंता के सामने उठाया है। लेटर की प्रति मुख्यमंत्री,मेरठ मंडलायुक्त,जिलाधिकारी को भेजी गई है। लेटर में उल्लेख किया गया कि ग्रीनबेल्ट की जमीन के हिस्से को कब्जे में लेते हुए दो अंतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर लिया गया। बताते है कि ये हालात वैशाली कालोनी तक ही सीमित नहीं है,बल्कि जीडीए केद्वारा विकसित दूसरी कालोनियों में भी इसी तरह के हालात देखे जा सकते है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment