Advertisment

Elvish Yadav: बिग बॉस विनर पर FIR दर्ज, नोएडा केस के गवाह का पुलिस पर भी आरोप

बिग बॉस के विनर रहे और सांपों के जहर की तस्करी के आरोपों से विवादों में रहे एल्विश यादव पर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है। रिपोर्ट कराने वाले शख्स ने पुलिस पर भी एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है।

author-image
Rahul Sharma
alvish
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बिग बॉस विनर रहे नोएडा के एल्विश यादव पर गाजियाबाद में अपने खिलाफ दर्ज एक केस के गवाह को धमकाने की एफआईआर दर्ज हुई है। ये एफआईआर गाजियाबाद निवासी एक पशुप्रेमी की तहरीर पर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस ने उसकी नहीं सुनी, तब ही उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।

ये है मामला

alvish-2

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की गौर सोसायटी में रहने वाला सौरभ गुप्ता पशु प्रेमी है। सौरभ 2023 में नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुए एक केस में गवाह है। सौरभ ने कोर्ट के जरिये मुकदमा दर्ज कराया है कि एल्विश और उसके समर्थक उसे सोशल प्लेटफार्मस के जरिये न सिर्फ धमकियां दे रहे हैं, बल्कि उसका पीछा भी कर रहे हैं। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उसे अंदेशा है कि उसकी हत्या की जा सकती है या फिर सड़क हादसा प्लांट करके उसे मौत के घाट उतारा जा सकता है। कोर्ट के आदेश के बाद सिटी जोन के थाना नंदग्राम में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें एल्विश सहित कई आरोपी हैं।

आरोप-शिकायत पर एक्शन

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि वादी यानि सौरभ गुप्ता ने इस मामले की शिकायत थाने-चौकी की पुलिस के अलावा पुलिस कमिश्नर तक से की। मगर, जब कार्रवाई नहीं हुई तो उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। गाजियाबाद के न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां 156/3 के तहत लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। तब पुलिस ने रात मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

तथ्यों की होगी पड़ताल-पुलिस

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट के आदेशानुसार दर्ज कर लिया गया है। मगर, हकीकत क्या है, पड़ताल के बाद ही साफ होगा। उसके बाद ही निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

सनद रहे ये भी   

नोएडा निवासी एल्विश यादव बिग बॉस विनर रहे हैं। साल 2023 में नोएडा में एक रेव पार्टी में उन पर सांप के जहर की आपूर्ति का आरोप लगा था। नवंबर 2023 में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस प्रकरण में सौरभ गुप्ता और उनका भाई गौरव गवाह हैं।

Advertisment
Advertisment