/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/untitled-design_20250728_150942_0000-2025-07-28-15-11-30.jpg)
एनकाउंटर मे अपराधी ढेर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
सिंभावली क्षेत्र में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के तहत 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश डब्लू यादव को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह संयुक्त कार्रवाई उत्तर प्रदेश एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और सिंभावली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से एक बाइक, एक कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद किया गया है।
लम्बे समय से था फरार
सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी, इसी दौरान नोएडा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की टीम थाने पहुंची और जानकारी दी कि बिहार के बेगूसराय जिले के थाना साहेबपुर कमाल अंतर्गत ग्राम ज्ञान डॉल निवासी डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से क्षेत्र में सक्रिय है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस पर की फायरिंग
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बक्सर मध्य गंगा नहर पटरी पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी और बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने दोबारा फायरिंग की, जिसमें थाना प्रभारी सुमित कुमार बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से डब्लू यादव घायल हो गया।उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बिहार मे था आतंक
सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया डब्लू यादव एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश के कई थानों में लूट, रंगदारी, हत्या की कोशिश, और अन्य गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था और उसकी तलाश एसटीएफ कई महीनों से कर रही थी।इस सफल कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़े आपराधिक नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है और क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। मुठभेड़ की जांच और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)