/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/20250911_161429_0000-2025-09-11-16-15-48.jpg)
पुलिस मुठभेड़
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान, नकदी, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुखबिर से मिली सूचना
जानकारी के अनुसार थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर बदमाश क्षेत्र में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने सक्रिय होकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आरोपी घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया।
अवैध हथियार नगदी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक कुण्डल पीली धातु, एक टकली पीली धातु बटननुमा, 5000 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। बरामदगी से साफ है कि आरोपी हाल ही में लूट की घटना में शामिल था और आगे भी वारदात करने की योजना बना रहा था।पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह एक शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके अन्य साथियों और गिरोह के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
विशेष अभियान जारी
एसीपी कविनगर ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस की गश्त और चेकिंग को और अधिक सख्त किया गया है। इसके अलावा खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रखा गया है ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना जरूरी है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की तत्परता से जनता का भरोसा बढ़ा है।