/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/20250731_164849_0000-2025-07-31-16-51-08.jpg)
एनकाउंटर
गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
टीएचए जोन के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित ब्रिजविहार में हुई ज्वेलरी शॉप लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कमिश्नरी स्वाट और ट्रांस हिंडन जोन की स्वाट टीम व थाना लिंक रोड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया गया।
अवैध हथियार बरामद
बदमाशों के कब्जे से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपये नकद व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को ब्रिजविहार स्थित मानसी ज्वेलर्स पर हथियारों के बल पर लूट की वारदात हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।पुलिस ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था।
भागने का प्रयास
गुरुवार को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को सूचना मिली कि आरोपी मोहन नगर होते हुए वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीमों ने वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग शुरू की।इस दौरान मोहन नगर की तरफ से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों बदमाश बाइक मोड़कर रॉन्ग साइड भागने लगे।
पुलिस पर फायरिंग
जल्दबाज़ी में बाइक फिसल गई और गिरने के बाद उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कपिल कुमार (निवासी बेहटा हाजीपुर, लोनी) और मनीष उर्फ मोनू (मूल निवासी ग्राम कपसाड, थाना सरधना, मेरठ; वर्तमान निवासी सुखदेव कॉलोनी, बेहटा हाजीपुर) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिल्ली में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)