/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/untitled-design_20250817_145353_0000-2025-08-17-14-55-20.jpg)
एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित गोकश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अयान पुत्र अनीश निवासी ग्राम उझारी थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से गौकशी का मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
चेकिंग के दौरान मुठभेड़
सूचना के मुताबिक, थाना मसूरी पुलिस टीम पाइप लाइन बंबे फ्लैटों के पास पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कल्लूगढ़ी की तरफ से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय बाइक मोड़ दी और भागने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी अयान के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अवैध हथियार बरामद
अभियुक्त की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा उसके पास से बिना नंबर प्लेट की एक एफजेड बाइक भी मिली है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है और उसके वास्तविक मालिक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अयान थाना मसूरी क्षेत्र से गौकशी के मामले में वांछित चल रहा था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। वर्तमान में वह खोड़ा क्षेत्र स्थित नूरानी मस्जिद के पास रह रहा था और यहीं से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था।
फरार चल रहा था बदमाश
थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि गौकशी के मामलों में फरार अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और हाल के दिनों में कई वांछित बदमाश पुलिस गिरफ्त में आए हैं।पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन-किन लोगों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। संभावना जताई जा रही है कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसकी जानकारी आरोपी से मिल सकती है।
गोकशी और आर्म्स एक्ट
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गौकशी के अलावा आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, पुलिस टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहा गया है।इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।