/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/1001567406-2025-10-18-02-19-56.jpg)
मुठभेड़ में घायल बदमाश कैलाश Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
टीला मोड़ थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रंगदारी से जुड़े एक मुकदमे के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 40 वर्षीय कैलाश पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल, निवासी ग्राम अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल .32 बोर, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद की है।
एक लाख मांगी रंगदारी
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के पचायरा खनन प्वाइंट पर चल रहे खनन पट्टे के ठेकेदार से मंडोली जेल, दिल्ली में बंद कुख्यात अपराधी दीपक और उसके साथियों द्वारा एक लाख रुपये मासिक रंगदारी मांगी जा रही थी। आरोप है कि दीपक और उसके साथी कैलाश आदि ठेकेदार पर अपनी रेत की गाड़ियां भरवाने और पैसा देने का दबाव बना रहे थे। धमकी दी गई थी कि रंगदारी न देने पर ठेकेदार को जान से मार दिया जाएगा।
पैर में लगी गोली
पीड़ित की शिकायत पर थाना वेव सिटी पुलिस ने दीपक, कैलाश और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा स्वॉट, क्राइम ब्रांच और अन्य टीमों को जांच में लगाया गया। 17 अक्तूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त कैलाश टीला मोड़ क्षेत्र में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लग गई।
पहले भी वसूली रंगदारी
घायल अवस्था में कैलाश को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लोनी भेजा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जेल में बंद दीपक उसका रिश्ते में चाचा है और उसी के कहने पर उसने ठेकेदार से धमकी और रंगदारी की मांग की थी। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने दीपक के कहने पर कई अन्य लोगों से भी रंगदारी वसूली है।