Advertisment

Encounter : वेव सिटी क्षेत्र में मुठभेड़, 50 हज़ार का इनामी बलराम ढेर

शनिवार को वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम ने कार्रवाई की, जिसमें अनिल दुजाना गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश बलराम

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250920_211216_0000

एनकाउंटर

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

शनिवार को वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम ने कार्रवाई की, जिसमें अनिल दुजाना गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश बलराम को गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बलराम पर 50 हज़ार का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की सूची में वांछित चल रहा था।

 भीषण गोलीबारी

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग का सक्रिय सदस्य बलराम वेव सिटी इलाके में छिपा हुआ है। इस पर एडीसीपी क्राइम की अगुवाई में स्वाट टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ के दौरान बलराम को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था ।इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी बदमाश की गोली से घायल हुए हैं। वहीं, एडीसीपी क्राइम और स्वाट प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोलियां लगीं, जिससे वे बाल-बाल बच गए। घायल पुलिसकर्मियों और बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 कुख्यात बदमाश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बलराम कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और उसका जुड़ाव अनिल दुजाना गैंग से रहा है। गाजियाबाद पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। यह सफलता अपराध नियंत्रण अभियान की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। इस मुठभेड़ के बाद वेव सिटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

Advertisment
Advertisment