/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/untitled-design_20250620_184536_0000-2025-06-20-18-47-23.jpg)
रवि हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मुरादनगर पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन को गुरुवार 20 जून 2025 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुरादनगर क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला 25,000 रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोंटी चौधरी पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र, निवासी ग्राम मिल्क रावली, थाना मुरादनगर के रूप में हुई है।
पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस टीम रावली रोड पर नियमित गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर अचानक खिमावती सुराना लिंक मार्ग की ओर मुड़ गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से बाइक भगाने लगा। कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने खुद को घिरता देख पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। घटना स्थल से अभियुक्त के पास से एक अवैध 0.32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुरादनगर थाने में बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच से हुई मुठभेड़
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 18 जून को मुरादनगर में रवि शर्मा की हत्या की थी और वारदात के बाद से फरार था। इस मुठभेड़ के जरिए पुलिस ने न सिर्फ हत्या के एक अहम आरोपी को दबोचा है, बल्कि क्षेत्र में अपराध के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना मुरादनगर पुलिस के अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अब अभियुक्त के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भी जांच कर रही है। इस मुठभेड़ से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।