Advertisment

Encounter In Ghaziabad: पुलिस की गोली से बदमाश घायल,चोरी-लूट की नगदी-हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल मिली

थाना साहिबाबाद पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ है। उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस, लूट-चोरी की घटनाओं से संबंधित नगदी और चोरी की एक मोटर साइकिल मिली है।

author-image
Rahul Sharma
GZB SBD ENCOUNTER-1

ट्रांस हिंडन जोन में साहिबाबाद पुलिस के हाथों मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए ले जाते पुलिसकर्मी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

ट्रांस हिंडन जोन की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक चोरी-लूट की वारदातों में शामिल बदमाश को दबोचा है। बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, नगदी और हथियार बरामद किया है। 

ऐसे हुई मुठभेड़

मंगलवार की रात थाना साहिबाबाद पुलिस टीम आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत करहेड़ा-फरुखनगर रोड पर बटेर पथ मोड के पास चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक सवार फरूखनगर की तरफ से आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा किया गया तो रुके नहीं, बल्कि खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरा अपराधी अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।

ये हुआ खुलासा

GZB SBD ENCOUNTER-2
घटना की जानकारी देतीं एसीपी श्वेता कुमारी यादव और पुलिस कस्टडी में घायल बदमाश।

एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र वल्लेद्दीन निवासी  ईदगाह के पास इकबाल कॉलोनी पसौडा थाना टीलामोड गाज़ियाबाद बताया है। जिसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट व चोरी के आधे दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा-कारतूस और लूट व चोरी की घटनाओं से संबंधित हजारों की नगदी और चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

Advertisment
Advertisment