Advertisment

Encounter In Ghaziabad: फिर ऑपरेशन लगड़ा का नया शिकार, क्या रुकेंगे अपराध ?

पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा यानि मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली मारने का अभियान जारी है। बीती रात भी ऐसा हुआ। लेकिन बड़ा सवाल कि क्या इससे अपराधों में कमी आएगी?

author-image
Rahul Sharma
GZB encounter-3 (1)

मुरादनगर मुठभेड़ में घायल बदमाश, उससे बरामद मोटरसाइकिल और तमंचा। घटना की जानकारी देते पुलिस अफसर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने साझा मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के केस में वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी शातिर लुटेरे को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। लेकिन बड़ा सवाल कि क्या इससे जिले खासकर देहात क्षेत्र  में होने वाले अपराधों में कमी आएगी ?

ऐसे हुई मुठभेड़

Advertisment

मुखबिर से स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च को सूचना मिली कि लूटपाट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को करने वाले फैसल गैंग के शातिर अपराधी अरकस, जो गैंगस्टर में वांछित/ईनामी है, ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री एरिया थाना क्षेत्र मुरादनगर में घटना करने की फिराक में आने वाले हैं। सूचना पर स्वाट टीम, क्राइम ब्रान्च और थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री एरिया में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चैंकिग करने लगे। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखायी दिया। जिसको रूकने का ईशारा किया, लेकिन नहीं रूका और मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस का दावा है कि इसी दौरान मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। भागने वाला व्यक्ति पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव करते हुए फायर किया गया। जिससे वह व्यक्ति घायल होकर गिर गया। जिसको तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

ये था बदमाश

पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अरकस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी झील वाली मस्जिद के पास, मौहल्ला कच्ची सराय, कस्बा व थाना मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष बताया। अभियुक्त के पैर में गोली लगी थी। अभियुक्त थाना मुरादनगर से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त, ग्रामीण, कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 25 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार पूर्व से घोषित है। 

Advertisment

ये हुई बरामदगी

अभियुक्त से अवैध तमंचा, कारतूसों के अलावा घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्त का प्राथमिक उपचार कर ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
अरकस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी झील वाली मस्जिद के पास, मौहल्ला कच्ची सराय, कस्बा व थाना मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष।

Advertisment
Advertisment