/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/20250711_143912_0000-2025-07-11-14-45-54.jpg)
पुलिस एनकाउंटर
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
इंदिरापुरम क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दीपक कुमार, सिराज मिया और करन कुमार शामिल हैं। तीनों बिहार के निवासी हैं और संगठित गिरोह के रूप में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
हुई फायरिंग
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जयपुरिया मॉल के सामने स्थित साई क्रिएशन घड़ी शोरूम में चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस सक्रिय थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिण्डन बैराज के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और इंदिरापुरम पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे को मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक चाकू और साई क्रिएशन शोरूम से चोरी की गई एक कीमती घड़ी बरामद हुई है।
50 हज़ार का इनामी बदमाश
गिरफ्तार बदमाश दीपक कुमार इंदिरापुरम थाने से वांछित था और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे संगठित गिरोह बनाकर दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और घड़ी शोरूम को निशाना बनाते थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।यह मुठभेड़ गाजियाबाद पुलिस की सक्रियता और तत्परता का उदाहरण है, जिससे शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।