Advertisment

Encounter : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इंदिरापुरम,तीन लुटेरे गिरफ्तार

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सोमवार रात को व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। इनमें पुलिस ने 2 बदमाशों के पैर में गोली मारी। जबकि भाग रहे तीसरे बदमाश को घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से

author-image
Syed Ali Mehndi
20250717_141516_0000

पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सोमवार रात को व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। इनमें पुलिस ने 2 बदमाशों के पैर में गोली मारी। जबकि भाग रहे तीसरे बदमाश को घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 5 लाख रुपये, 2 तमंचे और एक बाइक बरामद की है। इस गैंग ने रेकी के बाद व्यापारी से लूट की थी। इस गैंग पर गाजियाबाद, नोएडा में 20 से अधिक केस दर्ज हैं। एडिशपल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार दोपहर को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए इस गैंग का खुलासा किया।

14 जुलाई की रात की लूट

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार निवासी प्रवेश बिश्नोई ग्रॉसरी के व्यापारी हैं। वह सोमवार यानी 14 जुलाई की रात वसुंधरा सेक्टर- 13 स्थित अपनी शॉप को बंद कर सिद्धार्थ विहार में अपने आवास पर जा रहे थे। जैसे ही हिंडन पुश्ते के पास पहुंचे तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी की बाइक रोक ली। पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। एक बदमाश ने व्यापारी को गाली देते हुए कहा कि जान प्यारी नहीं हे, बैग दे नहीं तो गोली खा। यह सुनते ही पीड़ित व्यापारी सहम गया, जिसके बाद बदमाश नोटों से भरा बैग लूट लिया।

Advertisment

एनकाउंटर में 2 को गाेली मारी

बुधवार रात इंदिरापुरम पुलिस व ट्रांस हिंडन जोन की स्वाट टीम वसुधंरा टी प्वाइंअ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच रेलवे अंडर पास की तरफ से बाइक पर आ रहे 3 युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इसके बाद तीनों युवक नहीं रुके और बाइक कच्चे रास्ते की तरफ दौड़ा दी।पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा किया, जिसमें बाइक पर बैठे 2 बदमाशों ने हाथ में तमंचा लहराते हुए पुलिस से कहा कि हमें पकड़ने का प्रयास किया तो जान से मार देंगे। पुलिस का दावा है कि इस बीच हड़बड़ाहट में बाइक गिर गई। जहां बदमाशों ने भागते हुए पर पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की। इसमें पुलिस ने पीछा करते हुए 2 बदमाशों के पैर में गोली मारी।

लूटा हुआ 5 लाख रुपये कैश बरामद

Advertisment

पुलिस ने मुकुल पुत्र नेपाल निवासी भीमनगर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के पैर में गोली मारी। दूसरे बदमाश सुरेंद्र पुत्र सुक्कन निवासी बीटा 2 नोएडा के पैर में भी गोली मारी। वहीं तीसरे बदमाश आकाश पुत्र राजा निवासी नट मढैया चौक नोएडा को अरेस्ट किया है। घायल मुकुल और सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया है।मुकुल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमें पता था कि व्यापारी प्रवेश विश्नोई पर मोटा कैश रहता है। यह बात अपने साथियों को बताई, जिसके बाद रात में लूटने की प्लानिंग बनाई। हमारे पास जो 5 लाख रुपये हैं यह व्यापारी प्रवेश बिश्नोई से लूट के हैं। रात में एनकाउंटर की घटना पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।

कानून व्यवस्था को चुनौती

कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा कड़ी है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड, एडिशनल पुलिस कमिश्रर आलोक प्रियदर्शी और सभी डीसीपी भी भ्रमण कर रहे हैं। उसके बाद भी बदमाशों ने व्यापारी से लूट कर ली। इससे पूरे शहर की चेकिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कि कांवड़ यात्रा में तमाम फोर्स सड़कों पर है, उसके बाद भी बदमाशों ने लूट की थी।

Advertisment
Advertisment