Advertisment

Encounter : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कौशाम्बी,मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार

कौशाम्बी थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में वांछित एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251115-WA0061

मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

कौशाम्बी थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में वांछित एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

शातिर लुटेरा घायल 

जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को पुलिस टीम यूपी गेट से सीमान्त विहार रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की एनटार्क स्कूटी पर सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने स्कूटी मोड़कर नर्सरी के पीछे कच्चे रास्ते की ओर भागना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने पीछा किया, जिसके दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैसल उर्फ फैजान उर्फ सलमान (26) निवासी जाफराबाद, दिल्ली के रूप में हुई है, जो फिलहाल गौतमपुरी, न्यूउस्मानपुर में रह रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह गाजियाबाद और एनसीआर में लूट, स्नैचिंग और चोरी की वारदातें करता रहा है। पुलिस के अनुसार, वह करीब दो दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित है।

अवैध हथियार बरामद 

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी की स्कूटी, एक आईफोन और एक वीवो फोन बरामद किया गया। बरामद स्कूटी 15 सितंबर 2025 को शकरपुर, दिल्ली से चोरी पाई गई। इसके अलावा आरोपी ने कौशाम्बी क्षेत्र में 2 नवंबर को हुई मोबाइल चोरी की घटना को भी कबूल किया है।घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।

Advertisment
Advertisment