/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/untitled-design_20250914_103320_0000-2025-09-14-10-34-44.jpg)
एनकाउंटर में अपराधी घायल
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
थाना इंदिरापुरम पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब कनावनी पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने गोली लगने से घायल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
जवाबी फायरिंग में घायल
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश का नाम शहबाज उर्फ पोली है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है और वह दिल्ली के नंद नगरी इलाके का रहने वाला है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम क्षेत्र में स्नैचिंग और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। युवक नहीं रुके और मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे।
साथी हुआ फरार
इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। एक युवक भाग निकला, जबकि दूसरे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और शहबाज के पैर में गोली लग गई।गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने फरार साथी के साथ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल और चैन लूटकर उन्हें दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था। प्राप्त धनराशि को वह अपने मौज-मस्ती में खर्च करता था।
दो दर्जन वारदातों में तलाश
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शहबाज पर अब तक लूट, स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट और पुलिस मुठभेड़ से जुड़े लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वह आज भी गाजियाबाद में चैन लूटने की फिराक में था।थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने कहा है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।