/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/ZpKdQtcMFjipMRfDiA1M.jpg)
इंदिरापुरम पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश।
थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा है। इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। दोनों के खिलाफ दिल्ली-NCR में कई केस रजिस्टर्ड हैं।
एनकाउंटर की स्क्रिप्ट
थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम वीरवार की देर शाम लूट-स्नैचिंग की रोकथाम के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। तभी थाना इन्दिरापुरम सैक्टर 5-6 की पुलिया के पास गाजीपुर दिल्ली की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवको को रुकने का इशारा किया। दोनों नही रुके। मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। तभी सन्तुलन बिगड़ जाने पर मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। पकडने का प्रयास किया, तो उनमे से एक युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। दावा है कि पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की। जिससे गोली चलाने वाले अभियुक्त साहिल के पैर मे गोली लगी। मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास कर रहे उसके साथी आरिफ को मौके पर ही हिरासत मे लिया गया।
पूछताछ में खुलासा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/NeIaLIlO9O9yHeS16ZMY.jpg)
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि साहिल और आरिफ से पूछताछ में पता चला कि ये दोनों शाम के समय राहगीरो से स्नैचिंग तथा लूट की घटना करते हैं। दोनों गाजियाबाद,नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोटर साईकिल से राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल छीनते हैं। और छीने मोबाइलो को राह चलते व्यक्तियो को अपनी मजबूरी बताकर कम दामों में बेच देते हैं।
फिर इरादा था लूट का
आज ये दोनो अभियुक्तगण फिर से स्नौचिंग की घटना करने व जो हमसे मोबाइल फोन बरामद हुआ है । उसे बेचने आये थे । दोनो अभियुक्तगणों ने लूट के पैसो से ये मोटर साइकिल खरीदी थी और अब इसी मोटर साइकिल से नंबर प्लेट हटाकर लूट / स्नैचिंग की घटनाएं करते हैं ।
ये हुए गिरफ्तार
साहिल पुत्र शाकिर हुसैन निवासी गली न0 5 संगम विहार थाना संगम विहार बद्रा रोड साउथ दिल्ली
आरिफ पुत्र समयदीन निवासी एच-16 /253 गली न0 एच-16 सगंम विहार साउथ दिल्ली
ये हुई बरामदगी
अवैध 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोका कारतूस, स्नैचिंग / छिनैती का 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल बरामद ।
अपराधिक इतिहास
-अभियुक्त साहिल पुत्र साकिर के विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर छिनैती, आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियोग व दिल्ली मे लूट, छिनैती व मर्डर के 03 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
-अभियुक्त आरिफ के विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर छिनैती / आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 02 व दिल्ली मे छिनैती से सम्बन्धित 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
वारदातों के लिए खरीदी नई मोटरसाईकिल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/PCQZthOOUqdeE5N3umIT.jpg)
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देने के लिए हाल ही में नई मोटरसाइकिल खरीदी थी। पुलिस का कहना है कि लूटे गए मोबाइल और झपटमारी से खरीदे सामान को बेचकर ही इसे खरीदा गया था।