Advertisment

Police Encounter: गौ-तस्करों से मुठभेड़, एक घायल, साथी भी गिरफ्तार

देहात जोन के वेबसिटी थाने की पुलिस के साथ वीरवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कार और हथियार बरामद हुए हैं।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gzb encounter-1 (1)

वीरवार को देर रात वेव सिटी थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश और उससे बरामद कार और हथियार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

डीसीपी ग्रामीण की स्वाट टीम और वेबसिटी थाने की पुलिस ने वीरवार को देर रात मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दूसरे को दबोच लिया। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन पर दिल्ली, नोएडा और संभल में कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से गौकशी में इस्तेमाल सामान के अलावा एक कार और हथियार भी बरामद किया है।

पुलिस की कहानी

gzb encounter-2

एसीपी लिपि नागायच के मुताबिक स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण और थाना वेवसिटी पुलिस की कार सवार 2 गौ तस्करों से देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान नौशाद पुत्र बाबू निवासी उझारी थाना सैद नगली जिला अमरोहा जो फिलहाल कांति नगर न्यू सीलामपुरी दिल्ली का रहने वाला है गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दूसरे साथी शहनवाज पुत्र गफ्फूर निवासी सैफखां सराय थाना कोतवाली सम्भल जो दिल्ली के वेलकम जाफराबाद में रह रहा था उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।

अपराधिक इतिहास

एसीपी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना संभल से पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर/गोकशी/चोरी/ हत्या का प्रयास/शस्त्र अधिनियम आदि के 02 दर्जन से अधिक अभियोग दिल्ली, नोएडा,गाजियाबाद,संभल आदि मे पंजीकृत हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Advertisment
Advertisment