/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/QjVN2BRJwycDmQEokSIP.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद की साहिबाबाद फल एवं सब्जी मंडी में आज दोपहर मंडी अधिकारियों ने पुलिस के साथ अतिक्रमण हटवाया। निर्धारित जगह से आगे अतिक्रमण करने वालों के साथ सख्ती की गई।आइंदा अतिक्रमण करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई।
साहिबाबाद मंडी में फड़ लगाकर कब्जा करने वालों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले भी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने निकलीं लेडी मंडी निरीक्षक को अपनी टीम की मौजूदगी में दुर्व्यवहार झेलना पड़ा। लिंक रोड़ क्षेत्र में फल विक्रेताओं ने टीम के साथ हाथापाई की और रुपए छीन लिए और मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने फल विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कर लिया है। अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिलने पर अधिकारियों ने कार्रवाई करने के निर्देश मंडी अधिकारियों को दिए। आज मंडी निरीक्षक टीम और थाना पुलिस के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति के फल सब्जी सेक्टर में पहुंचे। धीरज कुमार, मण्डी पर्यवेक्षक एवं मनीष कुमार सिंह, मण्डी निरीक्षक श्वेता सिंह पहुंची और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी।
दुकानदारों ने विरोध किया, फोर्स ने की सख्ती
फल-सब्जी सेक्टर में रास्ते में से ठेला हटाने के लिए कहा गया, परन्तु रास्ते से ठेला नहीं हटाया गया और काफी विरोध किया। तब पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। मंडी निरीक्षक ने FIR दर्ज करवाने की बात कही। काफी देर तक हो हल्ला के बाद अतिक्रमणकारी शांत हुए और रोड क्लियर हुआ।
सभी लोग अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें: नितिन चौधरी
साहिबाबाद फल एवं सब्जी मंडी के व्यापारी नेता नितिन चौधरी ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई उचित है। रास्ता नहीं होने से जनता को परेशानी होती है। इसलिए लोग खुद भी अतिक्रमण नहीं करें और सहयोग दें।