/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/untitled-design_20250714_145234_0000-2025-07-14-14-54-28.jpg)
सिविल डिफेंस का वृक्षारोपण कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
सिविल डिफेंस हिंडन की ओर से सोमवार को साहिबाबाद स्थित महावीर पार्क (शालीमार गार्डन-2) में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की अगुवाई चीफ वार्डन ललित जायसवाल एवं डिप्टी कंट्रोलर रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में हुई।
वृक्षारोपण के लाभ
इस मौके पर ललित जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबको समग्र प्रयास करने चाहिए ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके और हम अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सकें। इस दौरान आम, जामुन, बेलपत्र, आंवला, इमली सहित अनेक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहिबाबाद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह उपस्थित रहे। चीफ वार्डन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वह सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखरेख भी करें।
सिविल डिफेंस का सराहनीय कार्य
इस अभियान में एडीसी गुलाम नबी, डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, ए के जैन, डिप्टी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार, मंजूर हसन, घटना नियंत्रण अधिकारी नीतीश सिंह, जुगेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, और अन्य कई वार्डन उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को जागरूक करना रहा। सभी ने बेहद उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शपथ ली कि वे इसी तरह आगे भी समग्र प्रयास करते रहेंगे।