/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/untitled-design_20250914_095744_0000-2025-09-14-09-59-49.png)
स्कूल में पर्यावरण पर कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में फलों के पौधे लगाए गए और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ और पौधे केवल हरियाली ही नहीं देते, बल्कि हमारे जीवन में खुशियां भी लाते हैं।उन्होंने कहा कि पर्यावरण तभी स्वच्छ रह पाएगा जब हर व्यक्ति संकल्प लेगा कि अपने जीवनकाल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। स्वच्छ पर्यावरण के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़ों से हमें ताजी और ठंडी हवा मिलती है, जो हमारी सेहत और जिंदगी के लिए उतनी ही आवश्यक है जितनी रोटी।
पौधे जीवन का हिस्सा
मनजीत सिंह ने कहा कि पौधारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने बच्चों से प्रतिज्ञा करवाई कि जो पेड़ आज लगाए गए हैं उनकी रक्षा वे स्वयं करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके।उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तेजी से जंगल काटे जा रहे हैं, वह आने वाले समय के लिए गंभीर संकट का संकेत है। यदि जंगल नहीं रहेंगे तो भविष्य की पीढ़ियों के सामने जीवन संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए हमें सिर्फ अपने वर्तमान के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सोचना होगा।
सामूहिक सहयोग
कार्यक्रम में विशेष योगदान प्रधानाचार्य अनीता पवार, कमलजीत संधू और मुस्कान मैडम का रहा। उन्होंने बच्चों को समझाया कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि आजीवन जिम्मेदारी है।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर कॉलेज परिसर हरे-भरे पौधों से महक उठा और छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।