Advertisment

Event: आईएमए गाजियाबाद के वार्षिक खेल समारोह का समापन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गाजियाबाद इकाई ने वार्षिक खेल समारोह का आयोजन कराया। इस दौरान प्रतिभागियों के साथ-साथ विजेताओं को सम्मानित किया गया।

author-image
Sunil Kumar
एडिट
IMA

गाजियाबादवाईबीएनसंवाददाता

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गाजियाबाद इकाई ने वार्षिक खेल समारोह का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर आई एम ए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल ई एन टी सर्जन, डॉक्टर सार्थक केसरवानी ,डॉक्टर राजीव कुमार खेल संकाय के अध्यक्ष डॉ उमेश मदान एवं अन्य पदाधिकारीयों के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।

ये हुए आयोजन

वार्षिक प्रतियोगिता में कई तरह के अलग-अलग आयोजन हुए इनमें सीनियर सिटीजन की ब्रिक्स वॉक, लेडीज रेस, टेग ऑफ वॉर, लेमन स्पून रेस का आयोजन हुआ।

Advertisment

ये रहे विजेता

विजेता- डॉ.वीपी सिंघल 

उपविजेता -डॉ. अरुण गुप्ता

Advertisment

महिला वर्ग (65 साल से ऊपर)

विजेता-डॉ. नीलू खरेजा

(60 से 65 साल की कैटेगरी)

Advertisment

डॉ. मधु पोद्दार-नलनि जैन 

लेडीजरेस

(50 साल से नीचे)

विजेता- डॉ. नेहा पोद्दार-भावना 

महिला खो-खो

विजेता- डॉ. निधि-शालिनी बाली

टैगआफवार

विजेता-सीमा वार्ष्णेय-अल्पना कसंल

लेमनस्पूनरेस

डॉ. नेहा पोद्दार

क्रिकेट

विजेता-प्रेसिडेंट इलेवन की टीम

विजेताओं का सम्मान

कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं विभिन्न प्रकार की ट्राफियां वितरित कर सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment