/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/Rq9KJ1IlCaGv0PjsRQBu.jpg)
हिंदू इकोनामिक फोरम
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
हिंदू उद्यमियों और व्यापारियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से हिंदू इकोनॉमिक फोरम के गाजियाबाद चैप्टर का शुभारंभ 17 मई, शनिवार को मेरठ रोड स्थित समरकूल फैक्ट्री परिसर में किया गया। इस अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्था के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। संजीव सचदेव को अध्यक्ष, अतुल जैन को उपाध्यक्ष, संजीव अरोड़ा को महासचिव, तथा अनिल तनेजा को वित्त सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही, बृजेश अग्रवाल और उपेंद्र गोयल को संरक्षक तथा समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को चेयरमैन मनोनीत किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/k2laYKNv5K0zgeJ5lNtj.jpg)
धर्म संस्कृति और व्यापार
कार्यक्रम में हिंदू संस्कृति, धर्म और व्यापार पर हो रहे वैश्विक व स्थानीय हमलों को लेकर चिंता जताई गई और इससे निपटने के लिए एकजुटता का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव पर बल देते हुए कहा कि यह मंच न केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम बनेगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी केंद्र होगा।
तुर्कीये,अज़रबैजान का बहिष्कार
सभा में तुर्किये और अजरबेजान के बायकॉट का सामूहिक प्रण लिया गया तथा बांग्लादेश और कश्मीर में हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा करते हुए ऐसे तत्वों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव सचदेव ने किया, जबकि उपेंद्र गोयल ने मुख्य विषय प्रस्तुत किया। नगर के अनेक प्रमुख व्यापारी, उद्यमी और समाजसेवी इस ऐतिहासिक पहल में सम्मिलित हुए। अंत में समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें जलपान हेतु आमंत्रित किया।