Advertisment

Event : ब्राह्मण महासभा का 27वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय 27वां ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन से हुई, जिसके पश्चात महानगर

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251108-WA0191

ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय 27वां ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन से हुई, जिसके पश्चात महानगर अध्यक्ष पं. सुभाष चंद शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. गोपाल दत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

सफल दांपत्य जीवन

अपने संबोधन में पं. गोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज समाज की अहम आवश्यकता बन चुका है। महासभा के इस प्रयास से हजारों युवाओं को उनके योग्य जीवनसाथी मिले हैं और वे सफल दांपत्य जीवन जी रहे हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।मुख्य अतिथि श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन ने अभिभावकों की वर्षों पुरानी चिंता को समाप्त कर दिया है, अब योग्य जीवनसाथी की तलाश के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। अति विशिष्ट अतिथि शहर विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण सभा पिछले 29 वर्षों से लगातार ऐसे सम्मेलन आयोजित कर रही है, जो समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण है।

650 पंजीकरण

पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह संस्था केवल परिचय सम्मेलन तक सीमित नहीं है, बल्कि गरीबों की सहायता, कन्यादान और शिक्षा जैसे कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। सम्मेलन में पं. सुरेंद्र मुन्नी, पं. अजय शर्मा, पं. वेद प्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।मुख्य संरक्षक पं. जे.के. गौड़ ने बताया कि इस वर्ष कुल 650 पंजीकरण हुए हैं। पहले दिन 300 युवक-युवतियों ने परिचय दिया, जबकि शेष प्रतिभागी रविवार को अपना परिचय देंगे। सम्मेलन में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। आयोजन समिति अध्यक्ष आदेश शर्मा व स्वागत अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Advertisment
Advertisment