/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/20250911_194422_0000-2025-09-11-19-47-02.jpg)
शिक्षक उत्सव 2025
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 11 सितंबर को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में शिक्षकोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने की। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डिजिटल होम लर्निंग में विशेष भूमिका निभाने वाले 5 शिक्षकों को "चिंपल चैंपियंस" के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रमोद सिरोही (सहायक अध्यापक, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सुहाना) को विशेष मान्यता दी गई।
सत्यमेव जयते यूएसए
अंतरराष्ट्रीय संस्था "सत्यमेव जयते यूएसए" की ओर से शिक्षक दिवस पर चुनी गईं रेनू चौधरी (सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय असालत नगर) को भी सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की नींव मजबूत शिक्षा व्यवस्था से रखी जा सकती है और इसमें शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे आधुनिक तकनीक और संसाधनों का पूर्ण उपयोग करें और समय प्रबंधन को सफलता का मूल मंत्र मानें।
शिक्षक होना सम्मान
उप प्राचार्य, डायट गाजियाबाद, ज्योति दीक्षित ने कहा कि शिक्षक होना अपने आप में सम्मान है। इसे केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा समझना चाहिए। विद्यालयों से ही विकसित उत्तर प्रदेश का खाका तैयार होता है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए शिक्षक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ काम करें।
शिक्षकोत्सव 2025
इस मौके पर जिला समन्वयक राकेश कुमार, रुचि त्यागी, सिंपल चौधरी, सौरभ, आशीष, हरनूर और चिंपल टीम की प्रतिनिधि कृतिका समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी पूनम शर्मा ने किया।शिक्षकोत्सव-2025 ने यह संदेश दिया कि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान केवल व्यक्तियों को प्रेरित नहीं करता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन भी बनता है।