/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/rPQ4eCkWEIZeAmyE5J0R.jpg)
व्यापार मंडल का कार्यक्रम आयोजित
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच रजि.के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने मुख्य कार्यालय 50 नया गंज गाजियाबाद पर जिला इकाई में नवदीप कौशिक भगत शर्मा संदीप राजपूत शिवम शर्मा बनाकर व्यापार मंडल परिवार का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर अमन सिसोदिया सोनू सैनी कैलाश सिसोदिया सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
व्यापारियों के हितों के लिए मजबूत संगठन आवश्यक
इस संबंध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन को निरंतर मजबूती देना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की रक्षा और व्यापारिक हेतु को सुचारू रूप से चलने के लिए संगठन हमेशा व्यापारियों के साथ विचार विमर्श कर शासन प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराता रहा है इस क्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अगर किसी को किसी भी तरह की समस्या है तो वह आकर हमसे मिल सकता है हम उसके समाधान का सार्थक प्रयास करेंगे।
मध्यम व्यापारी के लिए है बजट बेहतर
संदीप बंसल ने कहा कि मोदी सरकार का बजट मध्य व्यापारी मध्यम वर्ग के लिए बेहतर है हालांकि इसमें कुछ और सुधार हो सकते थे लेकिन किस तरह से इनकम टैक्स स्लैब को काम किया गया मोबाइल फोन कैंसर की दवाएं सस्ती की गई उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकार ने मध्यमवर्ग को ध्यान में रखा और काफी वर्षों बाद मध्यम वर्ग के लिए इतना अच्छा बजट प्रस्तुत किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/opMHKxdNiryYKJpykQxw.jpg)
नए साथियों का किया जोरदार स्वागत
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच के अध्यक्ष संदीप बंसल ने नए साथियों का स्वागत जोरदार तरीके से किया इस मौके पर नए व्यापारियों को परिवार का सदस्य बनाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए साथ ही उन्होंने कहा कि ने साथियों से उन्हें उम्मीद नहीं बल्कि विश्वास है कि यह सब तन मन धन से मिलकर समग्र प्रयास द्वारा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का काम करेगे।
गौरतलब है कि महानगर में कई व्यापार मंडल एवं संगठन सक्रिय हैं जो कि समय-समय पर एक और अपने संगठन का विस्तार करते हैं जबकि दूसरी ओर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से बैठक भी करते हैं निश्चित रूप से संगठन मिलकर व्यापार और व्यापारियों खेतों में काम करते हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)