गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम स्थित वार्ड 78 में भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक चेतना को सजीव करने की एक अनूठी पहल के अंतर्गत कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य द्वार पर वीणा और तबले की भव्य संरचना का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' अभियान के अंतर्गत महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ओमवती देवी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर छोटी-छोटी कन्याओं द्वारा करकमलों से पूजन कर अनावरण किया गया, जिससे इस पहल को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव प्राप्त हुआ।
वीणा और तबले की स्थापना
यह वीणा और तबला केवल सजावटी वस्तुएँ नहीं हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कला और अध्यात्म की पहचान हैं। मां सरस्वती और नारद मुनि जैसे दिव्य व्यक्तित्वों से जुड़ा यह वाद्य यंत्र ज्ञान, संगीत और साधना का प्रतीक है। इस संरचना की स्थापना से क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना का संचार हुआ है, जो आने वाली पीढ़ियों को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ने का कार्य करेगा।इस पहल के पीछे भाजपा के महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान एवं पार्षद ओमवती देवी की दूरदृष्टि और अथक प्रयासों की प्रमुख भूमिका रही। वार्ड 78 में सौंदर्यकरण के माध्यम से क्षेत्र को एक नई पहचान देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, जिसमें यह परियोजना एक मील का पत्थर साबित हो रही है।
सांस्कृतिक उत्थान
इस अवसर पर कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों, क्षेत्रीय नागरिकों और समाजसेवियों ने इस पहल की सराहना करते हुए पप्पू पहलवान और ओमवती देवी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के कई सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे और भी भव्य बना दिया, जिनमें डीएन कौल, प्रेम त्यागी, सुमन सती, योगराज शर्मा, आशा पवार, विनोद सिंह, गुरु तेज सिंह, और नीरज गुप्ता सहित अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे। यह आयोजन क्षेत्र के समग्र विकास और सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो गाजियाबाद के अन्य वार्डों के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत करता है।