Advertisment

Event : एआईएमए क्विज़ प्रतियोगिता में सेंट थॉमस स्कूल की भाव्यांशी और सुहानी विजेता

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के सहयोग से ‘स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़’ का रीजनल राउंड आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 8 कॉलेजों और 20 विद्यालयों के लगभग 260 छात्रों ने हिस्सा लिया।

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251106-WA1496

कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के सहयोग से ‘स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़’ का रीजनल राउंड आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 8 कॉलेजों और 20 विद्यालयों के लगभग 260 छात्रों ने हिस्सा लिया।

सामूहिक आयोजन 

प्रतियोगिता में अव्वियारे एजुकेशनल हब नोएडा, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन, मेवार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान शामिल रहे। स्कूल वर्ग से कार्ल ह्यूबर, सन वैली, जयपुरिया, डीएवी, सेंट थॉमस, एंग्लो संस्कृत, होली एंजल सहित कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

जबरदस्त प्रतिस्पर्धा 

क्विज़ के चार राउंड में प्रतिभागियों की प्रबंधन ज्ञान, व्यावसायिक समझ, सामान्य ज्ञान और विश्लेषणात्मक क्षमता की परीक्षा ली गई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सेंट थॉमस स्कूल की भाव्यांशी धपोला और सुहानी गुप्ता विजेता बनीं। सन वैली स्कूल के श्रेयस कानुंगो और मंत्रा सराफ प्रथम उपविजेता रहे, जबकि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की लावण्या सिंह और राजिता गोविंद द्वितीय उपविजेता रहीं।कार्यक्रम में पुनीत अग्रवाल, डॉ. अनिल कुमार सोलंकी, डॉ. अमित जैन, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, निधि जैन और अन्य अतिथि मौजूद रहे। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। निश्चित रूप से इस तरह की प्रतियोगिताओं से ज्ञानवर्धन होता है और छात्रों का बौद्धिक विकास भी होता है।  जिसका सीधा अर्थ यह है कि हमें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का अधिक से अधिक आयोजन करना चाहिए।

Advertisment
Advertisment