/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/1Ywuk0sYK5rW4PNJZuon.jpg)
बुक एक्सचेंज फेयर
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
बुक एक्सचेंज मेला
अप्रैल में दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों पर नए सत्र की किताबें खरीदने का आर्थिक बोझ कम किया जा सके।
आठवें चरण का आयोजन
साया फाउंडेशन, यॉर्क टीम एवं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद के बृज विहार राधाकुंज में मेले के 8वें चरण का आयोजन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल आम लोगों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
लोगों में उत्साह
इस मेले में आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के साथ-साथ सक्षम परिवारों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सैकड़ों अभिभावकों ने अपनी पुरानी किताबें देकर नए सत्र की किताबें प्राप्त कीं।
यह रहे मौजूद
जनकल्याण की योजनाओं की भी मिली जानकारी बुक एक्सचेंज मेले के दौरान अभिभावकों को जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पार्षद विनय चौधरी, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, अजय त्यागी, अशोक पांडेय, अखिलेश त्रिपाठी, लल्लन सिंह, सतीश जी, सुशील सिंह, वीरेंद्र यादव, हरेंद्र नागर, जगदीश्वर प्रसाद, कुलदीप जी, विजय आदि शामिल थे।