/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/img-20251031-wa0100-2025-10-31-10-38-01.jpg)
श्रद्धांजलि अर्पित की
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर डीएलएफ कॉलोनी वार्ड-10 में एकता और राष्ट्रभक्ति का भव्य नजारा देखने को मिला। वार्ड-10 की पार्षद श्रीमती रेखा गोस्वामी के नेतृत्व में तीन स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने भव्य रैली निकालकर “सरदार पटेल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
दी श्रद्धांजलि
रैली की शुरुआत डीएलएफ कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क से हुई। बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा और सरदार पटेल के चित्र लेकर उत्साह से आगे बढ़े। रैली सी ब्लॉक, बी ब्लॉक और ए ब्लॉक से होती हुई पुनः सेंट्रल पार्क पर आकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चों की देशभक्ति से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय नागरिक भी घरों से बाहर निकलकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते दिखे।कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद रेखा गोस्वामी ने भगत सिंह चौक स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर किया। इसके बाद उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में जो योगदान दिया, वह अद्वितीय है। देश की आज़ादी के बाद 562 रियासतों को एक राष्ट्र में जोड़ना उनका ऐतिहासिक कार्य था।
देश भक्ति और राष्ट्र समर्पण
रैली में शामिल छात्रों ने एकता, भाईचारे और देशप्रेम का संदेश दिया। समापन अवसर पर बच्चों को सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियाँ बताई गईं ताकि उनमें देशभक्ति की भावना और दृढ़ हो सके।इस अवसर पर स्कूल अध्यापक, अभिभावक और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “एकता अमर रहे, लौह पुरुष अमर रहें” के जयघोष के साथ हुआ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us