Advertisment

Event : सिविल डिफेंस ने किया साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एनएच-09 पर सिविल डिफेंस गाजियाबाद की ओर से छात्रों और वालंटियर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें चीफ वार्डन ललित जायसवाल, हाइटेक इंस्टीट्यूट

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251011-WA0076

साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एनएच-09 पर सिविल डिफेंस गाजियाबाद की ओर से छात्रों और वालंटियर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें चीफ वार्डन ललित जायसवाल, हाइटेक इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल और गुलाम नबी शामिल रहे।

IMG-20251011-WA0077
कार्यक्रम का उद्घाटन

जागरूकता बेहद जरूरी

इस मौके पर संस्थान के निदेशक पंकज मिश्रा, विशाल कौशिक और सुनील सहगल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आईटी और साइबर विशेषज्ञ तुषार शर्मा ने साइबर अपराधों से जुड़े मामलों और उनसे बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी-छोटी लापरवाहियां जैसे फेक लिंक पर क्लिक करना, अनजान नंबर से आए ओटीपी शेयर करना या असुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल करना, किसी को भी साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकता है। उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तथा संचार साथी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करें। कार्यशाला के दौरान तुषार शर्मा ने केस स्टडी के जरिए यह भी दिखाया कि कैसे एक क्लिक से बैंक खाते, सोशल मीडिया अकाउंट या व्यक्तिगत डेटा हैक हो सकता है।

साइबर सिक्योरिटी आवश्यक

छात्रों और वालंटियर्स ने पूरे उत्साह के साथ कार्यशाला में हिस्सा लिया और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। कार्यक्रम में कुल 366 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें हाइटेक इंस्टीट्यूट के छात्र, शिक्षक और सिविल डिफेंस के सदस्य शामिल थे।सिविल डिफेंस टीम से ललित जायसवाल के साथ गुलाम नबी, राजेंद्र कुमार शर्मा, दीपक अग्रवाल, सुधीर कुमार, संजय गोयल, राजकुमार तोमर, अमित श्रीवास्तव, नवनीत चौधरी, रमन सक्सेना, सुनील गोयल, संजय शर्मा, उमेश गुप्ता, दिव्यांशु सिंगल और अनिल सांवरिया मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय सिखाना और डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने की भावना को बढ़ावा देना था। इस पहल की सराहना छात्रों और संस्थान प्रशासन दोनों ने की और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की।

Advertisment
Advertisment