/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/img-20250908-wa0049-2025-09-08-18-34-29.jpg)
कांग्रेस ने आयोजित किया कार्यक्रम
ग़ाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
महानगर कांग्रेस कमेटी ग़ाज़ियाबाद ने कंपनी बाग, घंटाघर पर पत्रकार शिवम गिरि का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर केक काटकर उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं।कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने की और संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा ने किया। बाद में संचालन की जिम्मेदारी अमित कुमार बंटी को भी दी गई।
कलम के योगदान की सराहना
वीर सिंह ने इस मौके पर शिवम गिरि के पत्रकारिता योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज की सच्ची आवाज़ को सामने लाते हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जाकिर इदरीसी को महासचिव, सोनम को RTI महासचिव और गुननाज व शाहजहां को RTI विभाग सचिव नियुक्त किया।कार्यक्रम में त्रिलोक सिंह, विकास शर्मा, एडवोकेट चन्द्रपाल, आशीष प्रेमी, अमित बंटी, राकेश शर्मा, जगतार सिंह भट्टी, हाफिज सलमानी, अब्दुल कादिर खान, इस्माइल खान, गोपाल भट्टी, मोहम्मद फ़हीम खान, मोहम्मद कासिम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बेहद सुखद अनुभूति
सभी ने अपने विचार रखते हुए पत्रकार शिवम गिरि की निर्भीक पत्रकारिता और सामाजिक योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम ने न केवल पत्रकार का सम्मान किया बल्कि संगठन की मजबूती और एकता का भी संदेश दिया। कुल मिलाकर कार्यक्रम का काफी चर्चा हो रहा है क्योंकि कांग्रेस ने जिस तरह से न सिर्फ चुनाव की तैयारी शुरू की है बल्कि पत्रकार और मीडिया में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आरंभ कर दी है