/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/T7h4XZQXCzVv0ZUsE7Dy.jpg)
गाजियाबाद वाईईबीएन संवाददाता
एचएलएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरीयम में अंतर विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आज बीबीए एवं बीसीए विभाग के सभी वर्ग की अलग अलग टीम को मिलाकर 6 टीमों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में अनुशासन एवं मेहनत साफ दिखाई दी।
प्रतिभाग है आवश्यक
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं एचएलएम कॉलेज के सहायक निदेशक डॉ. धीरज शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ धीरज शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए बताया की प्रतियोगिता में विजयी होने से ज़्यादा प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है।आधी जीत तो भाग लेने मात्र से ही हो जाती है। किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सच्ची लगन मेहनत और आत्म बल के साथ हिस्सा लेना चाहिए।
बीबीए टीम का डंका
प्रतियोगिता में बीबीए प्रथम वर्ष की टीम विजयी हुई जिसमें सचिन, देवराज, अभिदित्य और निरंजन थे। उपविजयी टीम में बीसीए के अमन, माही, तरुण और जतिन शामिल रहे। इसके उपरांत निर्णायकों एवं डॉ धीरज शर्मा जी ने पुरस्कार देकर छात्रों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायकों में एचएलएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुमनलता, महालक्ष्मी कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी एवं एच॰एल॰एम॰ नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ रचना गुप्ता रही।
प्रतियोगिता का सफल आयोजन बीसीए विभाग के प्रयास कौशिक एवं बीबीए विभाग की नेहा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।अंतिम में महाविद्यालय के सहायक निदेशक डॉ धीरज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का समापन किया।
विद्यार्थियों में दिखा जोश
क्विज प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों के बीच बेहद उत्साह देखने को मिला जहां उन्होंने कई दिन टीमवर्क के रूप में तैयारी की और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने आशा व्यक्त की कि संस्थान इस तरह की आयोजन आगे भी करता रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)