/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/20250725_110407_0000-2025-07-25-11-05-42.jpg)
धूमधाम से मनाया गया डीपी यादव का जन्मदिन
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
राजनगर स्थित आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल यादव उर्फ डीपी यादव के जन्मदिवस के अवसर पर शुभचिंतकों और सहयोगियों का जमावड़ा देखने को मिला। इस खास मौके पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा एवं प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने स्वयं उपस्थित होकर डीपी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
समर्थकों में हर्ष
बीके शर्मा हनुमान ने इस दौरान बताया कि डीपी यादव एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में लम्बे समय तक अहम भूमिका निभाई है। वे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और कई बार विधायक के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं — जिनमें बुलंदशहर से तीन बार तथा सहसवान से एक बार विधानसभा सदस्य के रूप में चुने गए। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा में संभल से सांसद के रूप में और राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भी कार्य किया है। नोएडा के सर्फाबाद गांव से ताल्लुक रखने वाले डीपी यादव का राजनीतिक जीवन सामाजिक और क्षेत्रीय विकास के कार्यों से जुड़ा रहा है। उनका योगदान विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में सराहनीय रहा है। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि डीपी यादव जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन आज के समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिक, डॉक्टर, समाजसेवी, और संगठन प्रतिनिधि शामिल रहे। इनमें आरसी शर्मा, डॉक्टर एके जैन, नरेंद्र मेहता, डॉक्टर एनएस तोमर, आरपी शर्मा, डॉ. बशीर मन, अभिजीत दत्ता, श्यामलाल सरकार, मुकेश, मिलन मंडल, राम अवतार, श्रीकांत मलिक, केपी सरकार, सपन सिकदर, रंजीत पोद्दार, आत्म स्वरूप, संजय कुमार, विनय कुमार, दिलीप कुमार, एसके मिश्रा, उस्मान अली, फुरकान अली, और गोपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सामाजिक मिलन का प्रतीक
समारोह में सभी उपस्थित लोगों ने डीपी यादव के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके सामाजिक योगदान को सराहा। साथ ही जन्मदिन की इस अवसर पर पारंपरिक रूप से मिठाई वितरण और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान प्रकट किया गया। इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि डीपी यादव न केवल एक राजनेता के रूप में, बल्कि एक जनसेवक के रूप में भी लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाए हुए हैं। जन्मदिन समारोह एक सामाजिक मिलन का भी प्रतीक बना, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने भागीदारी की और इसे एक यादगार अवसर में बदल दिया।