Advertisment

Event : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जिला प्रशासन ने कसी कमर

जिला प्रशासन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित की इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लोनी इंटर कॉलेज लोनी गाजियाबाद में किया गया l

author-image
Syed Ali Mehndi
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

जिला प्रशासन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित की इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लोनी इंटर कॉलेज लोनी गाजियाबाद में किया गया ल

 बच्चियों को दी जानकारी

उक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,बाल विवाह रोकथाम के लिए समस्त जानकारी कॉलेज में उपस्थित समस्त छात्राओं को दी गई ओर बताया गया कि यदि कोई भी सूचना किसी को भी बाल विवाह से संबंधित प्राप्त होती हैं तो वह 1098 चाइल्ड लाइन पर जानकारी दे सकते हैं।

ऑनलाइन सुविधा है उपलब्ध 

 सके साथ ही बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन की जानकारी दी गई ओर बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समस्त पात्रता श्रेणियों को बताया गया और कहा गया कि जो भी बालिका योजना के अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में आती है वह अपना नियमानुसार mksy.up.gov.in योजना में पंजीकरण कराए और योजना का लाभ उठाएं l इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर्स 181,112,1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई।

 सरकार की महत्वपूर्ण योजना 

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक योजना नहीं बल्कि देश के लिए एक शानदार सपना और उसकी हकीकत बन चुका है जिस तरह से प्रदेश सरकार ने और केंद्र सरकार ने इस योजना को पंख लगा है उसके चलते बेटियों की दिशा दशा और स्थिति में बेहद बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Advertisment
Advertisment