/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/20250712_175509_0000-2025-07-12-17-58-00.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसी प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले नव-सीए यश मदान और अक्षत पाहवा के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह एआईएफटीपी (ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स) की स्थानीय कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्यों एडवोकेट अमित मदान, एडवोकेट जैन रूप जैन, एडवोकेट दीप गुप्ता एवं एडवोकेट विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से संयोजित किया गया।
शानदार सफलता अर्जित
कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब सीए नितिन गुप्ता, जो सीआईआरसी (सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल) के सदस्य हैं, ने मंच पर उपस्थित होकर दोनों नव-चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने यश और अक्षत को उनके कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी सफलता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होती है और समाज में शिक्षा के प्रति गंभीरता को प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम में यश मदान के पिता अशोक मदान और अक्षत पाहवा के पिता सीए नवीन पाहवा की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को एक भावुक और आत्मीय वातावरण प्रदान किया। दोनों अभिभावकों की आंखों में गर्व और संतोष की झलक साफ दिखाई दे रही थी, जो अपने बेटों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से अभिभूत थे।
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
इस सम्मान समारोह में शहर के कई वरिष्ठ अधिवक्ता, कर विशेषज्ञ, व्यापारीगण, युवा छात्र एवं सीए समुदाय के अन्य सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने यश और अक्षत की सफलता को ‘मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास’ का परिणाम बताया और दोनों युवाओं के उज्ज्वल करियर की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन न केवल दो होनहार विद्यार्थियों की सफलता को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि समाज के सामने यह प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत करता है कि लगन और निष्ठा से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।कार्यक्रम का समापन सामूहिक अभिनंदन और मिठाई वितरण के साथ हुआ।