Advertisment

Event- फ्लावर शो का हुआ समापन, पंजाबी सिंगर ने बांधा समा

गाजियाबाद के मशहूर फ्लावर शो का हुआ समापन आखिरी दिन हजारों की संख्या में दर्शक फ्लावर शो का आनंद लेने के लिए पहुंचे, रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी सिंगर रविंद्र विज ने समां बांधा।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

फ्लावर शो का हुआ समापन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

लैण्डक्राफ्ट डवलपर्स प्रा०लि० द्वारा हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से "फ्लावर शो एवं चटकारे" के अंतिम दिन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

प्रशासनिक अधिकारी बने मुख्य अतिथि 

आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रांस हिन्डन निमिष पटेल, सहायक श्रमायुक्त अनुराग मिश्र आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

फूलों ने महकाया फ्लावर शो

फ्लॉवर शो में चारों ओर असंख्य फूलों एवं पौधों की प्रदर्शनी की शोभा छायी रही जो आयोजन में आये हुए हर दर्शक को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

आयोजन स्थल पर ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे एवं वायु प्रदूषण को शुद्ध करने वाले पौधे, मेडिसिनल प्लान्ट का विशेष प्रदर्शन रहा। 

Advertisment

ऊं सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षक का केंद्र 

आयोजन स्थल पर फूलों द्वारा बनाया गया ऊँ सेल्फी प्वाइंट के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्टैचू आर्टिस्ट के साथ भी लोगों ने सेल्फी ली। चटकारे में प्रसिद्ध व्यंजनों का मेले में आये लोगों ने भरपूर स्वाद लिया।

आर्ट कॉम्पिटिशन 

आयोजन स्थल पर सर्वप्रथम ड्राईंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अनिल वैन्ट्रो वैन्ट्री लोकिस्ट कॉमेडियन जिनके द्वारा पपेट के माध्यम से एक कॉमेडी शो प्रस्तुत किया गया।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

पंजाबी गायकों ने बंधा समा

पैन्थर ग्रुप, दिल्ली एवं गाजियाबाद की अनेकों डांस एकेडमियों द्वारा अपने नृत्य के जोहर से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। 

Advertisment

इस मौके पर भारत के मशहूर पंजाबी गायक विरेन्द्र विज द्वारा अपनी गायकी से मेले में आये लोगों का मन मोह लिया। 

आयोजन के अन्तिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने भ्रमण किया जिसको दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग, सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment
Advertisment