Advertisment

Event : छठ महापर्व का भव्य समापन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का आज हिंडन नदी के तट पर भव्य समापन हुआ। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तड़के से ही श्रद्धालु हिंडन छठ घाट और आसपास के घाटों पर जुटने लगे। पूरे वातावरण में “छठ मइया के जयकारे” गूंजते रहे।

author-image
Syed Ali Mehndi
Screenshot_2025_1028_155859

छठ पूजा

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का आज हिंडन नदी के तट पर भव्य समापन हुआ। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तड़के से ही श्रद्धालु हिंडन छठ घाट और आसपास के घाटों पर जुटने लगे। पूरे वातावरण में “छठ मइया के जयकारे” गूंजते रहे।

70 घाटों पर व्यवस्था

नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए थे। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में 70 से अधिक छठ घाटों को व्यवस्थित किया गया। हिंडन घाट पर करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।घाटों पर आकर्षक सजावट, रोशनी और भव्य लेजर शो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। लेजर शो के माध्यम से छठ पर्व के महत्व और धार्मिक भावना को प्रदर्शित किया गया। नगर निगम ने “स्वच्छ पर्व, स्वच्छ घाट” के तहत सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। कंट्रोल रूम से नगर आयुक्त द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की गई और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

श्रद्धालुओं का सैलाब 

पुरबिया जनकल्याण परिषद के सदस्यों ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और नगर आयुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट किया। श्रद्धालुओं ने भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया।नगर आयुक्त ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ पर्व का आयोजन अत्यंत भव्य और शांतिपूर्ण रहा। महापौर, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घाटों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गईं। इस अवसर पर कैंडल शो भी आयोजित किया गया जिसने वातावरण को और अधिक भव्य बना दिया।मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता नरेंद्र चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद सहित निगम की पूरी टीम मौजूद रही। श्रद्धालुओं ने आस्था, अनुशासन और स्वच्छता के साथ पर्व का समापन किया।

Advertisment
Advertisment