/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/20251008_170547_0000-2025-10-08-17-07-18.jpg)
फिल्मी सॉन्ग की लॉन्चिंग पार्टी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वेज मंत्रा वुड्स कैफ़े में बुधवार को हरियाणवी गीत ‘डीएसपी की छोरी’ का भव्य लॉन्च समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव ने शिरकत की और गीत रिलीज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में हरियाणवी संगीत जगत से जुड़े कलाकारों, मीडिया प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उत्साह का माहौल
गीत के लॉन्च के दौरान कैफ़े का माहौल तालियों और उत्साह से गूंज उठा। ‘डीएसपी की छोरी’ गीत में मुख्य भूमिकाओं में अभिनेत्री मीनाक्षी और अभिनेता सुमित कौशिक नजर आए हैं, जिनकी शानदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह गीत सार्थक चौधरी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज हुआ है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी राघव रोहेन ने निभाई है। गीत की शूटिंग हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के सुंदर स्थलों पर की गई है, जिससे इसमें आधुनिकता और लोकसंस्कृति का सुंदर संगम दिखाई देता है।
हरियाणवी संस्कृति की झलक
मीडिया से बातचीत में मुख्य अतिथि सिकंदर यादव ने कहा कि हरियाणवी संगीत आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा, “‘डीएसपी की छोरी’ युवाओं की ऊर्जा, हरियाणवी संस्कृति की झलक और मनोरंजन का बेहतरीन संगम है। यह गीत न केवल सुनने में आकर्षक है बल्कि अपने बोल और संगीत से श्रोताओं के दिलों को छूता है।” उन्होंने कलाकारों और निर्माण टीम को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी तथा हरियाणवी कला को आगे बढ़ाने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।
पहुंचे फिल्मी कलाकार
इस मौके पर उपस्थित दर्शकों और मेहमानों ने गीत की कहानी, संगीत और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि यह गीत हरियाणवी संगीत उद्योग के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सिकंदर यादव ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी मातृभाषा और लोकसंस्कृति से जुड़े रहें और ऐसे सकारात्मक रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाएं।कार्यक्रम का समापन केक काटकर और संगीत के सुरों के साथ किया गया। लॉन्च इवेंट ने न केवल एक नए गीत का परिचय दिया, बल्कि हरियाणवी संगीत जगत में नए उत्साह और उम्मीदों की लहर भी पैदा कर दी।