/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/20250818_093552_0000-2025-08-18-09-37-11.jpg)
रामलीला भूमि पूजन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजयनगर गाजियाबाद का भूमि पूजन विधि विधान से हवन पूजन कर किया गया.इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि श्री विजय रामलीला कमेटी 60 वर्ष पुरानी रामलीला हैं. रामलीला का मंचन हमारे पुराने अनुभवी कलाकार के द्वारा किया जाता है. रामलीला मंचन देखने के लिये दूर दूर से राम भक्त आते हैं. दशहरे पर रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाता है।
सर्व धर्म सहयोग
रामलीला कमेटी की विशेषता यह है कि इस रामलीला में सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं. रामलीला की भव्यता सुन्दर मंच सभी का मन मोह लेता है. रामलीला के नये कलाकार बहुत शिक्षित है कोई एडवोकेट है तो कोई बी.टेक किये हैं तो कोई बी बी ए का छात्र है. युवा पीढ़ी इस रामलीला में आगे आ रही है. इससे य़ह प्रतीत होता है कि इस रामलीला को आने वाले समय में बहुत आगे ले जाया जायेगा.
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राम सिंह नेता जी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिव कुमार शिब्बू, संरक्षक जॉनसन मेसी गुड्डू, अजय पाल, शंकर ठाकुर, राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष आदेश कोरी, संदीप कनौजिया, असलम खान, गौरव सिसोदिया, रामलीला के डायरेक्टर हेमराज माहौर, व शिव कुमार, ओमवीर चौहान, रामौतार सैन, विजय कौशिक, सुभाष ठाकुर, योगेश कश्यप, विक्की लेफ्टि, शिवाकांत द्विवेदी, सतेंद्र ठाकुर, आचार्य पंडित अखिलेश मिश्र, रोशन सिंह, महेंद्र सिंह, विजय सक्सेना, प्रेम चंद पाल, पवन माहौर, पवन शर्मा, दीपांशू, अभी, तुषार, अमन, लक्ष्य, प्रेम, वीरवती देवी, चंचल माहौर, पूजा, शीला देवी, बबीता, अंशु शर्मा, संगीता, अनीता सागर, यश माहौर, रविन्द्र, जीतू, भोला, कुशल, वासु, जयंत, राजन आदि उपस्थित रहें।