/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/2aUs07629g1cje6a225M.jpg)
चिकित्सा शिविर
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
कहते हैं कि स्वस्थ शरीर नहीं स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। निश्चित रूप से प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की रक्षा और ध्यान पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इसी क्रम में गाजियाबाद की प्रसिद्ध समिति गुलमोहर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कई निशुल्क जांच
राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में एक स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प टाटा 1एमजी लैब्स के मैनेजर दीपक तालियान के नेतृत्व में लगाया गया। कैम्प की जानकारी गुलमोहर निवासी दिनेश सिंह ने दी। कैम्प में ब्लड शुगर(फास्टिंग व रैंडम), कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड , कैल्शियम में से कोई भी एक टेस्ट निःशुल्क किया गया।
कप्लीट चेक अप
इसके अलावा थाइराइड, लिपिड प्रोफाइल, एचबीए1सी, एल एफ टी, के एफ टी व विटामिन डी के टेस्ट 30 से 55 प्रतिशत की विशेष छूट के साथ किये गए। इसके अलावा फुल बॉडी चेकअप भी 50 प्रतिशत की छूट पर किये गए।सैकड़ो गुलमोहर निवासियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का लाभ उठाया। कैम्प में मौजूद मैनेजर दीपक तालियान ने बताया कि टाटा1एमजी की ओर से यह कैम्प लगाया गया है। भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम स्वयं लोगों तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं जिससे वह सुरक्षित रहें।
विवादित है सोसाइटी
हालांकि गुलमोहर सोसायटी का विवादों से पुराना नाता रहा है अक्सर आरडब्लूए इलेक्शन को लेकर वहां पर स्थिति बहुत बेहतर नहीं होती है जहां विरोध प्रदर्शन प्रेस कांफ्रेंस सहित कई बार सोसाइटी के लोग अपनी बात को फिर मुखर हो कर कह चुके हैं इसमें कई बार विवादित बयान भी जारी किए जा चुके हैं। सोसाइटी में कई बेहतर काम भी होते हैं लेकिन सब्जी का ठेला लगाना संपत्ति पर अतिक्रमण करना जैसे मामले भी सामने आए हैं जो कि मीडिया में काफी हाईलाइट रहे हैं। ऐसे में गुलमोहर सोसायटी लगातार किसी न किसी कारण से मीडिया में चर्चित रहती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)