Advertisment

Event : शम्भु दयाल कॉलेज मे हिन्दी दिवस समारोह आयोजित

शम्भु दयाल (पीजी) कॉलेज, गाजियाबाद के हिन्दी विभाग द्वारा आज बड़े हर्षोल्लास के साथ हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. कमलेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार, साहित्यिक

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250916_110436_0000

कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

शम्भु दयाल (पीजी) कॉलेज, गाजियाबाद के हिन्दी विभाग द्वारा आज बड़े हर्षोल्लास के साथ हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. कमलेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार, साहित्यिक पत्रिका कादम्बिनी के पूर्व मुख्य संपादक और वर्तमान में साहित्य आजकल के संपादक डॉ. धनंजय सिंह रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।

डॉ धनंजय सिंह की प्रस्तुति

कार्यक्रम का आरंभ डॉ. धनंजय सिंह की भावपूर्ण गीत प्रस्तुति से हुआ जिसने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात उनके साहित्यिक जीवन और रचनात्मक योगदान पर आधारित एक वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर श्रोताओं ने हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा को और गहराई से समझा।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका विषय था "हिन्दी भाषा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता", जो आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक माना जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बी.ए., एम.ए., कॉमर्स और बी.एड. संकायों के लगभग 28 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. रोचना मित्तल, प्रो. अनिल लाल और प्रो. जे.के. सरोहा ने निष्पक्ष मूल्यांकन की भूमिका निभाई। विजेताओं की घोषणा हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में की जाएगी।

विचार गोष्ठी 

द्वितीय सत्र में विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसका विषय था "वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी भाषा का महत्व"। इसमें विभिन्न शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा कु. भावना ने किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है। विश्व स्तर पर हिन्दी की बढ़ती स्वीकार्यता इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर और सशक्त बना रही है।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रो. कमलेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि डॉ. धनंजय सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हिन्दी विभाग की प्रभारी प्रो. गीता पांडे, डॉ. उर्विजा शर्मा और डॉ. नीलम गर्ग को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही डॉ. पूनम सिंह को प्रभावशाली संचालन और संयोजन के लिए धन्यवाद दिया। आयोजन में डॉ. प्रियंका सिंह और डॉ. निहारिका गर्ग का भी सक्रिय सहयोग रहा।

शानदार कार्यक्रम

समापन सत्र में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. अनिल लाल, प्रो. रोचना मित्तल, प्रो. मिति पांडे, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. निहारिका गर्ग और डॉ. शुभा शर्मा सहित कई वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे।इस प्रकार, हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उनमें हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रति नए उत्साह का संचार भी हुआ। हिन्दी दिवस का यह आयोजन हिन्दी की महत्ता और उसकी वैश्विक प्रासंगिकता को पुनः रेखांकित करने वाला साबित हुआ।

Advertisment
Advertisment